Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एनएच 27 पर स्कॉर्पियो पलटने से चार बाराती गंभीर रूप से घायल, डीएमसीएच दरभंगा रेफर

  • चिकनी गांव के पास ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त


सुपौल। बुधवार की रात एनएच 27 पर सरायगढ़ पंचायत अंतर्गत चिकनी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारात जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई, जिससे उसमें सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया दोमहान गांव से बारात लेकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी (नं. BR 50P 4299) भगवानपुर गांव जा रही थी। चिकनी गांव के समीप स्कॉर्पियो चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, उसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर एनएच 27 से करीब 25 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई।

इस हादसे में दिघिया गांव के पवन कुमार, दोमहान गांव के दुर्गानंद मेहता, निर्मली थुमहा गांव के विनोद मेहता, और दोमहान गांव के अरुण मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और तत्काल सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. एसके सत्या की देखरेख में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। स्थिति गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल सुपौल और बाद में डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।

हादसे में स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। भपटियाही थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही के खतरनाक परिणाम को उजागर करता है।




कोई टिप्पणी नहीं