Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज थाने में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, एसडीपीओ ने लोगों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की


सुपौल। आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार की शाम त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने की। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और शांति का प्रतीक है। इसे शांतिपूर्ण एवं विधिवत रूप से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तजिया जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए, इसकी पूर्ण जिम्मेदारी तजिया समिति के अध्यक्ष व सचिव की होगी।

उन्होंने साफ निर्देश दिया कि जुलूस में राजनीतिक, धार्मिक या साम्प्रदायिक भावना को भड़काने वाले पोस्टर, झांकी, चित्र या नारे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की उत्तेजक गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी दी कि मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही जुलूस में डीजे के प्रयोग और घातक हथियारों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई व्यक्ति नशे की हालत में या हथियार लेकर जुलूस में शामिल होता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, सअनि बिजाधर सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमाल खां, दीपनारायण यादव, बौधी यादव, नीतीश कुमार, कॉमरेड जयनारायण यादव, राजेश कुमार, कपलेश्वर यादव, सूर्यकांत सरदार, लाल मोहम्मद, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद इस्लामुद्दीन, नवीन कुमार सिंह, मोहम्मद सुभान, मुकेश राम, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद कुद्दुस, मोहम्मद समशेर, संजीव कुमार, मोहम्मद शमशाद अंसारी, मोहम्मद अरबाज अंसारी, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद यूनुस, विद्यानंद यादव, चंद किशोर यादव समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक के अंत में सभी लोगों ने प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिलाया और मुहर्रम को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।


कोई टिप्पणी नहीं