- बाइक की डिक्की से बरामद हुई शराब की बोतलें, तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाही के समीप एनएच-27 पर मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई।
मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के कुपहा गांव निवासी महादेव यादव के पुत्र राजीव यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजीव यादव भुतहा की ओर से कोसी महासेतु की दिशा में जा रहे थे, तभी हरियाही के समीप यह हादसा घटित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थाना अध्यक्ष सियावर मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतक की बाइक की डिक्की से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं, हालांकि अब तक शराब की सटीक मात्रा की पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार भी हो सकता है। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश और मामले की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं