Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीडीओ ने दी सख्त हिदायत, 30 जुलाई तक कार्य पूरा करने का निर्देश

 


  • सुपरवाइजरों और बीएलओ को लक्ष्य आधारित कार्य पर दिया गया जोर


सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय वेश्म में सोमवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान के तहत कार्य को 30 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बीडीओ ने बताया कि रविवार से पूरे प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची से संबंधित प्रपत्रों का वितरण और संग्रह करना है, जबकि सुपरवाइजरों को इन प्रपत्रों का सत्यापन कार्य सुनिश्चित करना है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जनवरी 2003 के आधार पर मतदाता सूची को ऑनबोर्ड किया गया है। जिन लोगों का नाम उस तिथि की वोटर लिस्ट में है, वे पिता के नाम का संदर्भ देकर नाम दर्ज करा सकते हैं — किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि जिनके पास अन्य वैध दस्तावेज हैं, वे उसे पहचान प्रमाण के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।

बीडीओ ने बताया कि अभियान के पहले ही दिन बीएलओ द्वारा 6000 प्रपत्र घर-घर जाकर वितरित किए गए, जिनमें से 2500 प्रपत्र भरवाकर वापस भी जमा करवाए गए हैं। यह अभियान सामाजिक समावेशिता और सटीक मतदाता सूची निर्माण की दिशा में अहम कदम है।

उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में रहकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। इसके साथ ही उन्हें हर दिन सुबह 8 बजे और शाम 6 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य की समीक्षा बैठक में भाग लेने को भी कहा गया है।

बैठक में आरओ रीया राज भी उपस्थित रहीं और उन्होंने अभियान की निगरानी और समीक्षा में समर्पित सहयोग का आश्वासन दिया।प्रखंड प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया जाएगा और आगामी चुनाव में सशक्त, अद्यतन एवं निष्पक्ष मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा सकेगी।



कोई टिप्पणी नहीं