सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को सुपौल कलेक्ट्रेट गेट के सामने एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झा ने अपने समर्थकों के साथ महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सुपौल जिला पदाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि सुपौल सदर प्रखंड से अलग कर प्रस्तावित बरूआरी पंचायत को जल्द से जल्द एक स्वतंत्र प्रखंड का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व जिला पदाधिकारी को कई बार ज्ञापन दिए गए और धरना-प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
लक्ष्मण कुमार झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मांग पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो हम आगे और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यह जनता की भावना से जुड़ा मुद्दा है और लंबे समय से बरूआरी क्षेत्र के लोगों की यह मांग है।
इस विरोध प्रदर्शन में कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें मोहम्मद की दो, मोहम्मद आकिब, राजू राजा, कुंदन कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार, रवि कुमार एवं अंगद जी प्रमुख रूप से शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं