सुपौल। पिपरा प्रखंड अंतर्गत चार पंचायतों में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। इस उपचुनाव में सरपंच, पंच और वार्ड सदस्य के कुल चार पदों के लिए मतदान हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनापट्टी पंचायत में सरपंच पद के लिए सबसे अधिक 22 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं रतौली, कटैया और पथरा दक्षिण पंचायतों में पंच एवं वार्ड सदस्य के पदों के लिए एक-एक मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। कुल 25 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। इसके अलावा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आठ पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेटों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान प्रतिशत लगभग 54 फीसदी रहा, जो कि संतोषजनक माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मतगणना 11 जुलाई को निर्धारित स्थान पर की जाएगी, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं