सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड संख्या 6 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप एक खाली मैदान में मोहर्रम के अवसर पर आयोजित कथित सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुलेआम अश्लीलता परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो बुधवार अहले सुबह तक चला। इस दौरान स्टेज पर बार बालाओं द्वारा अश्लील भोजपुरी गीतों पर डीजे की तेज धुन पर जमकर ठुमके लगाए गए। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे और पूरी रात तक यह प्रदर्शन चलता रहा।
हैरानी की बात यह है कि इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सुपौल टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यदि यह वीडियो सत्य पाया जाता है, तो यह न सिर्फ कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाला मामला है, बल्कि धार्मिक अवसर की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला कृत्य माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि मोहर्रम को लेकर अनुमंडल प्रशासन और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक में पहले ही स्पष्ट किया गया था कि डीजे और आर्केस्ट्रा जैसे कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके बावजूद बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का आयोजन प्रशासन के आदेशों की खुली अवहेलना के रूप में देखा जा रहा है।
इस संबंध में एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि मोहर्रम 7 जुलाई को ही समाप्त हो चुका था, फिर भी इस तरह की गतिविधि की जानकारी मिल रही है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई तय है।
कोई टिप्पणी नहीं