- मुख्य आरोपी संतोष यादव गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम के समीप मंगलवार की संध्या ट्यूशन से लौट रहे एक छात्र का अपहरण कर लिया गया। पुलिस की तत्परता से महज 6 घंटे के भीतर अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया, वहीं मुख्य आरोपी संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपहृत छात्र की पहचान मयूरवा वार्ड-2 निवासी कुमकुम देवी के 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो इंटर प्रथम वर्ष का छात्र है। परिजनों के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे प्रियांशु त्रिवेणीगंज बाजार स्थित सीताराम सर के पास ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन के बाद शाम 6 बजे वह अपने दोस्त रोहित के साथ घर लौट रहा था, तभी मुक्तिधाम के समीप मचहा धार के पास कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोककर अपहरण कर लिया।
प्रियांशु की मां कुमकुम देवी ने थाने में दिए आवेदन में गांव के ही संतोष यादव, रौनक कुमार, गुलाब कुमार, सोनू कुमार सहित पांच अन्य अज्ञात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। उन्होंने आशंका जताई कि अपहरण का कारण प्रियांशु का संतोष यादव की पुत्री से बातचीत करना हो सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे की जान को खतरा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस की सक्रियता एवं दबाव के कारण अपहरणकर्ताओं ने प्रियांशु को त्रिवेणीगंज बाजार के हीरो बाइक शोरूम के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने प्रियांशु के साथ बेरहमी से मारपीट भी की, जिससे उसके शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। फिलहाल छात्र का इलाज कराया जा रहा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल थाने को देने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं