सुपौल । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड के पिलुवाहा पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया गांव में सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने अपना गणना प्रपत्र भरकर उदाहरण पेश किया। यह कार्य संबंधित बीएलओ द्वारा BLO ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से अपलोड किया गया।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मौके पर सांसद श्री कामत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे बिहार में 1 जुलाई से 25 जुलाई तक विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और कोई अयोग्य व्यक्ति सूची में शामिल न हो। उन्होंने बताया कि नए मतदाता, जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, उन्हें मतदाता सूची में जोड़ना आवश्यक है। साथ ही जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम सूची से हटाया जाना चाहिए।
सांसद ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी पंचायतों में बीएलओ की नियुक्ति की गई है, जो घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी बीएलओ गणना प्रपत्र लेकर आए थे और मैंने इसे भरकर डिजिटल रूप से अपलोड कराया।
सांसद कामत ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो और कोई त्रुटि न रहे। सभी लोग गणना प्रपत्र सावधानीपूर्वक भरें और समय पर बीएलओ को सौंपें।
इस अवसर पर बीडीओ, जिलाधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं