सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लालगंज तिलाठी गांव में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) डॉ. राकेश गुप्ता ने की। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं से संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत आए पारिवारिक व सामाजिक बदलावों तथा उनके व्यवहार में आए परिवर्तन को जानना था।
चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाएं, जीविका दीदी, मुखिया प्रतिनिधि, जीविका सीसी, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। बीडीओ डॉ. गुप्ता ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि आमजन को अपने मोबाइल में स्वच्छ सर्वेक्षण का आधिकारिक एप डाउनलोड कर उसमें गांव व परिवार में स्वच्छता को लेकर आए बदलाव की प्रतिक्रिया देनी है।
उन्होंने बताया कि यह नागरिक प्रतिक्रिया कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। बीडीओ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे एप पर अपनी राय दर्ज कर स्वच्छता अभियान को मजबूती दें।
बीडीओ ने आगे बताया कि प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के चौपालों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हों और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने भी स्वच्छता अभियान के कारण अपने जीवन में आए बदलावों को साझा किया और सरकार के इस प्रयास की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं