Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मवेशी हाट में लगी भीषण आग, 9 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मवेशी हाट परिसर में गुरुवार रात भीषण आग लगने से 9 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब एक दवा दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई, हालांकि जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले आग श्यामकिशोर सुमन की दवा दुकान में लगी, जिसके बाद तेजी से आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर जुटे सैकड़ों लोगों ने बाल्टी और मोटर से पानी डालकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विन्ध्वासिनी राय ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

वहीं सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि दुकानों में आग लगने पर मुआवजे का कोई स्पष्ट अंचल स्तर का प्रावधान नहीं है, क्योंकि मुआवजा मुख्यतः आवासीय संपत्ति के नुकसान पर दिया जाता है। 

बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार ने दावा किया कि यह आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है। उन्होंने बताया कि घटना के समय बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी और शुक्रवार सुबह विभाग ने पूरे घटनास्थल की जांच की। जिन दुकानों के मीटर और तार जल गए थे, उनकी बिजली आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है और अन्य क्षेत्रों में पुनः आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं