- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का लिया गया संकल्प
सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत जदयू अध्यक्ष राम नारायण साह ने की।
इस बैठक में “बूथ जीतो तो चुनाव जीतो” कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूती देने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत से आए कार्यक्रम प्रभारी मुकेश जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में राज्य सरकार की उपलब्धियाँ उल्लेखनीय रही हैं। उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और पार्टी की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र नारायण भंडारी, जदयू जिला उपाध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, मुखिया विजय कुमार यादव, पूर्व सरपंच छोटेलाल मेहता, भुवनेश्वर मंडल, राजबलव मालाकार, अनंत लाल मंडल, शशि शाह, बिंदी शर्मा, उपेंद्र पोद्दार, हरेराम ठाकुर, बद्री मंडल, परमेश्वर मेहता, देवेंद्र मेहता, शिवन राम, नंदलाल मंडल सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं