Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नवाचार के लिए प्रमंडलीय अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. रणधीर कुमार राणा और नरेश कुमार निराला

  •  शिक्षा में रचनात्मकता और तकनीक के उत्कृष्ट प्रयोग के लिए मिला सम्मान


सुपौल। राजकीयकृत बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय, सुपौल के नवाचारी शिक्षक डॉ. रणधीर कुमार राणा और आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला के शिक्षक नरेश कुमार निराला को शिक्षा के क्षेत्र में उनके रचनात्मक नवाचारों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रभावी शिक्षण शैली के लिए प्रमंडलीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह मिथिला की पावन धरती मधुबनी स्थित वाटिका होटल में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन “द टीचर्स ऑफ बिहार – हिस्ट्री मेकर मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा” पहल के तहत किया गया था। समारोह में कोशी और दरभंगा प्रमंडल के सभी छह जिलों के चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. जावेद आलम, डायट प्राचार्य डॉ. रत्नेश कुमार रत्न, नगर निगम मधुबनी के मेयर अरुण राय, और टीबीटी के संस्थापक डॉ. कुमार गौरव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि डॉ. जावेद आलम ने कहा कि डॉ. राणा और निराला वर्षों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवचेतना और नैतिक मूल्यों के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इनकी शिक्षण विधि में तकनीक, स्थानीय परिवेश और प्रायोगिकता का उत्कृष्ट समावेश होता है, जिससे छात्र केवल विषय नहीं, बल्कि जीवन की गहराइयों को भी समझते हैं।

वक्ताओं ने कहा कि ऐसे शिक्षक ही वास्तव में शिक्षा व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं, जिनका कार्य आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा देता है। पाग के माध्यम से मिथिला की परंपरा, प्रशस्ति पत्र द्वारा कार्य की सराहना और पौधा देकर उनके निरंतर विकास की कामना की गई।

इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रीता कुमारी, नीलू कुमारी, अनु साह सहित कई नवाचारी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को प्रेरणादायी क्षण बताते हुए सभी ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, स्थापना पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी, एसएसए प्रभारी प्रवीण कुमार, माध्यमिक शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार, प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार, रामदेव प्रसाद समेत कई शिक्षाविदों और अधिकारियों ने डॉ. राणा और श्री निराला को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं