सुपौल। जदयू के प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे “बूथ जीतो – चुनाव जीतो” अभियान के तहत सुपौल विधानसभा अंतर्गत सदर प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत में शुक्रवार को पंचायत, वार्ड एवं बूथ कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सादा की अध्यक्षता में तथा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय अजनबी के संचालन में आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास मिशन और निशुल्क छात्रवृत्ति योजनाओं ने हजारों युवाओं को नई दिशा दी है। अब इसे जन-अभियान में बदलना है। उन्होंने कहा कि 2025 में 225 सीटों का लक्ष्य लेकर चलना है और एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत करना है।
इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर घर जल, हर घर बिजली, पक्की सड़कें, नालियां और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं ने गांवों को शहर जैसी सुविधाओं से जोड़ा है।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सात निश्चय योजना पार्ट-2 और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क और पेयजल की व्यवस्था में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। महिलाओं के लिए पंचायतों में 50% और नौकरियों में 35% आरक्षण, पुलिस विभाग में सर्वाधिक महिला भागीदारी, जीविका योजना और वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 करना – ये सब नीतीश सरकार की सामाजिक क्रांति का प्रमाण हैं।
बैठक में जदयू महासचिव जगदीश प्रसाद यादव, खुर्शीद आलम, चंद्रभूषण मंडल, पूर्व मुखिया महेश कुमार मंडल, पूर्व समिति सदस्य दशरथ मंडल, रामकिशोर राय, जगदेव साह, हरिमोहन विश्वास, ऋषभ मंडल, ओमप्रकाश कामत, हरि शर्मा, विशुनदेव पासवान, सरयुग शर्मा, राजेश, शंभू, पिंटू राम, बाले यादव, राजकुमार मंडल, भालतू पासवान, रमेश कामत, श्यामसुंदर मंडल, इंदु देवी, राधेश्याम मंडल, राहुल कुमार मंडल, रणबीर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं