सुपौल। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा निर्मली सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसडीपीओ राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों की पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही।
फ्लैग मार्च नगर पंचायत निर्मली के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों को शांति और सुरक्षा का संदेश देने के साथ-साथ किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च में निर्मली सीआई राणा रणविजय सिंह, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, नदी थाना प्रभारी अमित कुमार, मरौना थानाध्यक्ष राजू कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है।
प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
कोई टिप्पणी नहीं