सुपौल। ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को छातापुर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न बैंक शाखाएं बंद रहीं। बैंक कर्मचारियों ने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह बाधित कर दीं, जिससे ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन सहित अन्य आवश्यक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) शाखा सहित कई बैंकों में ताला लटका रहा। बीओआई के कर्मचारी शशि रंजन, राहुल रंजन और मनोज पासवान ने बताया कि ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शाखा को बंद रखा गया और बैंकिंग कार्य नहीं होने दिया गया।
कर्मचारियों ने बताया कि 12 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूती प्रदान करने, उनके निजीकरण और विनिवेश पर रोक लगाने, आम ग्राहकों पर बैंकिंग सेवाओं के शुल्क कम करने, मजदूर संगठनों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने, तथा संगठित होने और संघर्ष करने के अधिकार को सुरक्षित रखने जैसी मांगें शामिल हैं।
हड़ताल के कारण आम नागरिकों को दिनभर बैंक से संबंधित कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। ग्राहकों ने उम्मीद जताई कि सरकार और संबंधित प्रबंधन जल्द से जल्द बैंक कर्मियों की मांगों पर विचार करे ताकि ऐसी स्थितियों से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं