सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड-12 स्थित धीरेन्द्र मेहता उर्फ टीनू के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और कोडीन युक्त कफ सीरफ बरामद किया।
हालांकि, मुख्य आरोपी धीरेन्द्र मेहता उर्फ टीनू मौके से फरार हो गया। इस संबंध में एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि आरोपी अपने घर में अवैध रूप से नशीले पदार्थों का भंडारण और कारोबार कर रहा था।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने जब आरोपी के घर पर छापा मारा, तो वहां से रॉयल ग्रीन व्हिस्की, 180 एमएल की 608 बोतल, 375 एमएल की 24 बोतल, 750 एमएल की 12 बोतल, अतिरिक्त 8 कार्टूनों से 750 एमएल की 24 बोतल, 375 एमएल की 47 बोतल, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, 180 एमएल की 96 बोतल, 750 एमएल की 48 बोतल, खुले कार्टून से 375 एमएल की 9 बोतल, 750 एमएल की 3 बोतल, रॉयल ग्रीन की 1 अतिरिक्त बोतल, कोडीन युक्त विशकफ कफ सीरफ की कुल 1737 शीशियां, जो आरोपी के घर के पीछे बने पशु शेड में पीले रंग के प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखी गई थीं।
बरामद नशीले पदार्थों की बाजार में अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी सामग्री को विधिसम्मत रूप से जब्त कर लिया है और फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस विशेष छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई तनुजा कुमारी, मनीष कुमार और पीटीसी सन्नी कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं