Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : ज्वेलर्स की बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी, एक बदमाश धराया, दूसरा फरार



सुपौल। प्रतापगंज बाजार के शंकर चौक पर शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे आभूषण दुकान "उषा ज्वेलर्स" के संचालक की बाइक की डिक्की तोड़कर चांदी के जेवर और नकदी लेकर भाग रहे दो बदमाशों में से एक को स्थानीय व्यवसायियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।

घटना उस समय हुई जब ज्वेलर्स दुकान के मालिक शुशील ठाकुर रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। उन्होंने चांदी के गहने और एक हजार रुपये नकद अपनी बाइक की डिक्की में रखे और शटर बंद करने लगे। इसी बीच पहले से घात लगाए एक बदमाश ने डिक्की खोलने की कोशिश की। शटर बंद करते वक्त ठाकुर की नजर बाइक की ओर पड़ी और उन्होंने बदमाश को रंगे हाथ देख हल्ला मचाया और दौड़ पड़े।

बदमाश तेजी से बाइक से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन शुशील ठाकुर ने दौड़ते हुए बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया। इससे दोनों बदमाश बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंचे अन्य दुकानदारों और राहगीरों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि बाइक चला रहा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। उसके पास से चांदी के जेवर और नकद रुपये बरामद किए गए। साथ ही पुलिस ने उड़ीसा नंबर (OD 34N 3690) की दो सौ सीसी की काले रंग की पल्सर बाइक भी जब्त की।

पकड़े गए युवक ने टूटी-फूटी हिंदी में अपना नाम रामू दास, पिता भास्कर राव दास, निवासी पुरबाकोट, कोराय थाना, जाजपुर जिला (उड़ीसा) बताया। उसने बताया कि वह अपने साथी राजा के साथ चोरी की बाइक से बिहार घूमने आया था और इसी दौरान प्रतापगंज में वारदात को अंजाम दिया। उसने स्वीकार किया कि बाइक उड़ीसा से चोरी कर लाया गया था।

थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि रामू से गहन पूछताछ की जा रही है और फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी गई है। उड़ीसा पुलिस से भी संपर्क स्थापित कर लिया गया है। पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

घटना से बाजार में दहशत का माहौल है, वहीं व्यवसायियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गिरोह की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं