सुपौल। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 45वीं बटालियन मुख्यालय वीरपुर से फिट इंडिया अभियान के तहत एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली वीरपुर मुख्यालय से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए भीमनगर एसएसबी चेक पोस्ट तक पहुंची।
साइकिल रैली को बटालियन के कमांडिंग अफसर जे.के. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैन्य बलों ने अप्रतिम शौर्य और बलिदान का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था। ऑपरेशन विजय के तहत मिली यह जीत भारत के सैन्य इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।
कमांडेंट जे.के. शर्मा ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन जब-जब दुश्मनों ने आंख दिखाई है, तब-तब भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कारगिल हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर – भारतीय सेना ने हर बार शौर्य का परचम लहराया है।
उन्होंने फिट इंडिया कार्यक्रम की भावना पर जोर देते हुए सभी एसएसबी जवानों और नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव, सुमन सौरव, इंस्पेक्टर हितेश्वरी, सुधांशु शेखर और रिजवान समेत करीब 150 एसएसबी जवान शामिल हुए। सभी ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
रैली के माध्यम से जहां एक ओर देशभक्ति का संदेश दिया गया, वहीं लोगों को नियमित व्यायाम और फिटनेस के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं