सुपौल। सुपौल-अररिया जिले की सीमा पर रविवार दोपहर लगभग 3 बजे एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वे बसमतिया से लौटते वक्त ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप एक चारपहिया वाहन से टकरा गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घायलों की पहचान बनेलीपट्टी पंचायत वार्ड संख्या 01 निवासी 24 वर्षीय अजय पासवान, 30 वर्षीय अविनाश कुमार और 19 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है।
बताया गया कि तीनों युवक किसी निजी काम से बसमतिया गए थे और लौटने के क्रम में अचानक सामने से आ रहे एक चारपहिया वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घायलों का इलाज कर रहे डॉ. दानिश अहमद ने बताया, “सभी को सिर और पैरों में चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और फिलहाल कोई गंभीर खतरे की बात नहीं है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर हल्का जाम भी लग गया, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से हटाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं