Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मतदाता सूची को लेकर करजाईन में महागठबंधन का जोरदार प्रदर्शन, घंटों जाम रहा बाजार


सुपौल। मतदाता सूची में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को करजाईन बाजार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के फैसलों के विरोध में नारेबाजी की, जिसके कारण बाजार में घंटों तक यातायात ठप रहा और आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ. रमेश प्रसाद यादव ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर जिस तरह से दस्तावेजों की मांग की जा रही है, उससे अनुमानित दो से ढाई करोड़ लोगों के नाम सूची से हटने की आशंका है। यह न सिर्फ लोकतंत्र के साथ अन्याय है, बल्कि गरीब, मजदूर और हाशिये पर खड़े तबके की चुनावी भागीदारी पर हमला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के फैसलों पर सरकार की चुप्पी भी संदेहास्पद है और महागठबंधन इस चुप्पी के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। जब तक मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा नहीं होती, विरोध जारी रहेगा।

प्रदर्शन में पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वर मरीक, ललन गुरमैता, उपेंद्र भिंडवार, सत्य नारायण चुनिया, शंकर राण, सुरज राण, कपिलदेव यादव, आदित्य भुसकुलिया, मो. मेहरुद्दीन समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं