सुपौल। रेफरल अस्पताल राघोपुर, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणपतगंज और अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करजाइन में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्रमशः 109, 25 और 47 गर्भवती महिलाओं की पैथोलॉजी जांच, भ्रूण जांच और भौतिक स्थिति की जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान कुल 16 जटिल प्रसूता की पहचान की गई, जिन्हें आवश्यक परामर्श और दवाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम का अनुश्रवण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल राघोपुर और जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. नेहा रंजन, डॉ. मीनू कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखपाल, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं