सुपौल। ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा छातापुर प्रखंड के लालगंज, माधोपुर एवं नरहैया पंचायतों में तीन पक्की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमिपूजन के साथ किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष (मध्य भाग) प्रशांत उर्फ काली झा, संवेदक कर्मी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
भूमिपूजन के बाद बस्ती के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंडल अध्यक्ष काली झा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह योजना स्थानीय विधायक एवं बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु के सार्थक प्रयास से संभव हो पाई है।
निर्माण होने वाली सड़कों में लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित टेन प्लस टू विद्यालय से वार्ड 11 के पासवान टोला तक 2.35 किलोमीटर, माधोपुर पंचायत में अब्दुल गफ्फार के घर से महादलित टोला तक 1.5 किलोमीटर तथा नरहैया पंचायत के वार्ड संख्या 1 में 1.45 किलोमीटर पक्की सड़क शामिल है।
इन बहुप्रतीक्षित सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों के आवागमन में सुगमता आएगी। भूमिपूजन के अवसर पर नीरज झा, मिंटू झा, मदन श्रीवास्तव, सीरज श्रीवास्तव, मो. मुस्तूफा, मो. कलीम सहित कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं