सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सतना बीओपी के जवानों ने रविवार की सुबह मद्य निषेध टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में इंडो-नेपाल बॉर्डर से 200 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बाइक और 24 लीटर नेपाल निर्मित शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्कर की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड संख्या 04 निवासी 30 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 202/3 के पास से मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसी आधार पर एसएसबी और उत्पाद विभाग की संयुक्त गश्ती टीम गठित की गई। गश्ती के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में नेपाल से भारत की ओर आते देखा गया। तलाशी में बैग से 80 बोतल (कुल 24 लीटर) नेपाली शराब बरामद की गई।
कार्रवाई के बाद पकड़े गए तस्कर को कागजी कार्रवाई पूरी कर उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया। इस दौरान एसएसबी के मुख्य आरक्षी सामान्य महेंद्र सिंह, अन्य जवानों के साथ उत्पाद विभाग की सहायक उप निरीक्षक अंजली कुमारी व बलकर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं