सुपौल। जिले के नदी थाना क्षेत्र के घोघररिया पंचायत स्थित बेला गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी किनारे खेलते समय 2 वर्षीय मासूम अभी कुमार, पिता दिनेश सदा, पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। बच्चा अपने नाना छोटकन ऋषिदेव के घर आया हुआ था और सुबह करीब 11 बजे अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रहा था।
घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं होने से तुरंत बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रामीणों ने सूचना मरौना अंचलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को दी, जिसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे राजस्व कर्मचारी उत्तम कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि 1:45 बजे तक न तो गोताखोरों को लगाया गया और न ही एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम पहुंच पाई। मरौना के सीओ पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि गोताखोरों की टीम को मौके पर लगाया जा रहा है और बच्चे की तलाश जारी है।
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन तेज धारा और गहराई के कारण सफलता नहीं मिल सकी। बचाव दल के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि कोसी नदी के किनारे बसे गांवों में हर साल बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं होती हैं, बावजूद इसके आपदा प्रबंधन की व्यवस्था समय पर नहीं हो पाती।
कोई टिप्पणी नहीं