सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाएं बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पहली घटना एनएच-327 ए के सरायगढ़ मस्जिद चौक पर हुई, जहां पिपरा थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव वार्ड 7 निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी माला देवी (25) बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के महादेव मंठ गांव से भाई को राखी बांधकर लौट रहे थे। इसी दौरान मस्जिद चौक के पास माला देवी अचानक बाइक से गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
दूसरी घटना चांदपीपर पंचायत के वार्ड 10 में हुई, जहां शंभू सदा की पत्नी श्यामा देवी (35) बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जाता है कि वह प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुरजापुर गांव से अपने पुत्र के साथ राखी बांधकर लौट रही थीं। रास्ते में बाइक ब्रेकर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी श्यामा देवी सड़क पर गिर पड़ीं। उन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं