Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोसी के कटाव से दुबियाही पंचायत में हाहाकार, 40 परिवारों ने छोड़ा घर


सुपौल। कोसी नदी में बीते एक सप्ताह से जलस्तर बढ़ने-घटने के कारण तटबंध के अंदर बसे दुबियाही पंचायत के वार्ड नंबर 7 और 8 में कटाव तेजी से बढ़ गया है। कटाव की भयावह स्थिति के चलते अब तक करीब 40 परिवार अपने घरों को तोड़कर पलायन कर चुके हैं।

पलायन करने वालों में ब्रह्मदेव मुखिया, सियाराम मुखिया, मुकेश मंडल, सिकंदर मंडल, जगदीश शर्मा, रामदेव पासवान, जालंधर पासवान, अनिल पासवान, मनोहर ठाकुर, साधू सिंह, राजू सिंह सहित कई परिवार शामिल हैं। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि कोसी नदी के कहर ने उन्हें मजबूर कर दिया कि वर्षों से बसे अपने घरों को छोड़कर बिखरना पड़े। अब उन्हें यह भी नहीं पता कि उनका पुराना पड़ोसी और साथी कहां चला गया।

लोगों ने बताया कि कुछ परिवार रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं, तो कुछ अन्य जगहों पर ठिकाना खोज रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से न तो कटाव रोकने की कोई ठोस पहल हुई है और न ही पीड़ितों के लिए राहत या सहायता की व्यवस्था की गई है। इस लापरवाही से लोग गहरी चिंता और असमंजस में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं