सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय, वीरपुर में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर भव्य राखी रैली का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बालिका मध्य विद्यालय वीरपुर के शिक्षक-विद्यार्थी, ब्रह्मा कुमारी संस्था के सदस्य और संदीक्षा संगठन के सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना था। मौके पर प्रभारी कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, उपकमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक समेत अधीनस्थ अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वीरपुर के स्वयंसेवकों ने वीर चंद्रगुप्त प्रभात शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस दौरान सामाजिक एकता, प्रेम, सुरक्षा और समरसता का संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज की पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को इस संकल्प के साथ राखी बांधी कि मैं आपकी रक्षा करूंगा, आप मेरी रक्षा करेंगे और हम दोनों मिलकर देश और समाज की रक्षा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं