Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में हुई बढ़ोतरी, जुलाई माह का भुगतान लाभुकों के खातों में हस्तांतरित




सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मिलने वाली पेंशन राशि में बड़ी बढ़ोतरी की है। अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के लाभुकों को पहले के 400 रुपये प्रतिमाह की जगह जून 2025 से 1100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

डीबीटी के माध्यम से जुलाई माह का भुगतान सभी लाभुकों को कर दिया गया है। प्रदेश के 1,12,18,845 पेंशनधारियों को कुल ₹12,47,34,23,800 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।

सुपौल जिले में कुल 2,75,244 लाभुकों को ₹30,55,77,100 की राशि हस्तांतरित हुई। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 73,408, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 1,56,686, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना में 16,864, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 11,390, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 15,872 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना में 1,024 लाभार्थी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो भी पात्र व्यक्ति अब तक पेंशन से वंचित हैं, उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए। इसी के तहत सुपौल जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश एवं अभिभाषण सुनाया गया।

जिला मुख्यालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी सावन कुमार ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर विशेष कैंप लगाकर छूटे हुए योग्य लाभुकों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। मौके पर अपर समाहर्त्ता, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी पटना समेत 160 लाभुक उपस्थित रहे। पेंशनधारियों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं