सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर द्वारा शुक्रवार को भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बीच देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ाना था।
कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय से विशेष निर्देश प्राप्त हुए थे। उन्हीं के तहत देश हित और देश प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए यह साइकिल रैली निकाली गई।
रैली में एसएसबी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और बलकर्मी शामिल हुए। सीमावर्ती इलाके में आयोजित इस जागरूकता अभियान ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और देशभक्ति का संदेश फैलाया।
कोई टिप्पणी नहीं