सुपौल। अनुपलाल यादव महाविद्यालय को स्थायी प्राचार्य के रूप में समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. हेमंत कुमार का नया नेतृत्व मिला है। बीएनएमयू के लिखित आदेशानुसार हुई उनकी नियुक्ति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कॉलेज सभागार में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोफेसर, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 31 मई को तत्कालीन प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद लंबे समय तक चली खींचतान के बाद यह नियुक्ति हुई, जिससे कॉलेज परिवार और स्थानीय शैक्षणिक जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। समारोह में उपस्थित लोगों ने फूल-मालाओं से नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और सकारात्मक वातावरण को और बेहतर बनाने के लिए वे निरंतर प्रयास करेंगे। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए संस्था की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव, जितेंद्र कुमार अरविंद, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत, पैक्स अध्यक्ष संजीव यादव, बिरेंद्र कुमार यादव, पूर्व सचिव कामेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, बसंत यादव, प्रो. विद्यानंद यादव, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. रामानंद सिंह, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. शिवचंद्र यादव, गगन, राजू, छोटू, रत्नेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं