सुपौल। किशनपुर प्रखंड अंतर्गत दुबियाही पंचायत के बेलागोठ में कोसी नदी के तेज बहाव से हो रहे कटाव की स्थिति का जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नदी का बहाव अत्यंत तेज है, जिससे कटाव प्रभावित परिवारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कटाव पीड़ितों के लिए पैक्स भवन के पास सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है, जहां प्रतिदिन सुबह और शाम लगभग 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से रसोई संचालन की जानकारी ली, जिसमें संतोषजनक व्यवस्था पाई गई।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल और अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं