सुपौल। किशनपुर प्रखंड अंतर्गत थरबिट्टा स्टेशन के पास शिवपुरी पंचायत में रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित एक पुलिया का पहुँच पथ टूट जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सीपेज के पानी में केंचुली जम जाने के कारण पुल के नीचे से पानी का बहाव रुक गया था, जिससे पुलिया को क्षति पहुँची। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को क्षतिग्रस्त पुल की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को यातायात में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनपुर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं