सुपौल। छातापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ. आशीष कुमार ने अपनी सूझबूझ और कुशल उपचार से सर्पदंश की शिकार एक महिला को नई जिंदगी दी।
जानकारी के अनुसार कोरियापट्टी पंचायत की 25 वर्षीय तमन्ना खातून, पत्नी मो. मंजूर, शुक्रवार दोपहर अपने घर में अलमीरा के नीचे सफाई कर रही थीं। इसी दौरान एक जहरीले सर्प ने उन्हें लगातार तीन बार डंस लिया। परिजन पहले घबराहट में झाड़-फूंक के लिए जीवछपुर ले गए, लेकिन हालत बिगड़ती देख तुरंत छातापुर सीएचसी पहुंचे।
ड्यूटी पर मौजूद डॉ. आशीष कुमार ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। करीब ढाई घंटे तक चले सघन उपचार के दौरान उन्होंने स्नेक बाइट के रिकॉर्ड 206 इंजेक्शन दिए। इलाज के दौरान एएनएम संगीना कुमारी, अन्य स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षा गार्डों ने भी चिकित्सक का भरपूर सहयोग किया।
लगातार प्रयासों के बाद मरीज की हालत नियंत्रण में आई, लेकिन खतरे को देखते हुए उसे अगले 28 घंटे तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। डॉक्टरों की टीम की लगातार देखरेख और दवा के डोज से शनिवार अपराह्न तमन्ना पूरी तरह स्वस्थ हो गईं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं