- जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय वेश्म में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुपौल, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी को पीड़ितों को ससमय मुआवजा एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक सुपौल से प्राप्त सभी मुआवजा प्रस्तावों की समीक्षा के बाद उनकी स्वीकृति दी गई।
विशेष लोक अभियोजक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि गवाहों को यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सूची, बैंक पासबुक, आधार व गवाही की तिथि सहित जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। हत्या के मामलों में आरोप गठन के बाद नियमानुसार नियोजन की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
अध्यक्ष महोदय ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए समय पर अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया। साथ ही, सभी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सुपौल जिलान्तर्गत सभी विकास मित्र सप्ताह में कम से कम एक बार महादलित टोलों में जाकर अधिनियम से संबंधित जानकारी दें ताकि लाभार्थी योजनाओं से अवगत हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं