सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत SVEEP कोषांग के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल द्वारा सदर अस्पताल से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 100 से अधिक बाइक सवार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस रैली का शुभारंभ सदर अस्पताल से किया गया और यह रेलवे स्टेशन, गांधी मैदान एवं शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी। रैली के माध्यम से जनता को लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक, निष्पक्ष और नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जिला कम्युनिटी मोबिलाइज़र के अलावा जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के विवेक कुमार और अभिषेक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस तरह की जागरूकता रैलियों के माध्यम से मतदाता वर्ग, विशेषकर युवा, मतदान के महत्व को समझें और आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें।

कोई टिप्पणी नहीं