Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने आईटी कॉलेज व बीएसएस कॉलेज में डिस्पैच, रिसीविंग व मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को आईटी कॉलेज और बीएसएस कॉलेज, सुपौल में बनाए जा रहे डिस्पैच/रिसीविंग सेंटर एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यों से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय पर और व्यवस्थित रूप से पूरी की जाएं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

जिलाधिकारी ने बताया कि आईटी कॉलेज, सुपौल में पिपरा और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। बीएसएस कॉलेज, सुपौल में सुपौल, छातापुर और निर्मली विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर तथा पूरे जिले के लिए रिसीविंग सेंटर बनाया जा रहा है।

इसके साथ ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्र (Counting Centre) भी बीएसएस कॉलेज परिसर में ही बनाया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना से संबंधित सभी लॉजिस्टिक, सुरक्षा और विद्युत व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप हों।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार निगरानी और समन्वय में जुटा है।

कोई टिप्पणी नहीं