सुपौल। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनज़र जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की टीम की घोषणा की गई है। इस टीम के गठन के साथ ही जदयू ने अपने संगठनात्मक ढांचे को चुनावी मोर्चे पर सक्रिय करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
घोषित सूची के अनुसार सुपौल संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सांसद दिलेश्वर कामैत सहित अन्य नेताओं को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं निर्मली एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए फेकनारायण मंडल, राजेन्द्र महतो एवं जितेन्द्र साहू को टीम में शामिल किया गया है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती देने और अतिपिछड़ा वर्ग के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता पर रहेगा।
जदयू नेताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में क्षेत्रवार बैठकों और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं