सुपौल। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर सोमवार की रात्रि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के धरहरा पंचायत स्थित छठ पोखर घाट, चिकनापट्टी में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव, प्रो. रविन्द्र चौधरी, शिक्षक सिकेन्द्र यादव, प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, देवीपुर पैक्स अध्यक्ष गंगा यादव, पंचायत समिति सदस्य अताउर रहमान, मुखिया कमलेश साह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण यादव और संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
जागरण में प्रसिद्ध गायिका अंजली माही, कांति राज, जयकृष्ण यादव समेत कई स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक छठ गीतों की प्रस्तुति दी। कलाकारों की मधुर आवाज और मंच पर धार्मिक वातावरण से पूरा परिसर भक्ति रस में सराबोर रहा। कार्यक्रम का संचालन रामसेवक यादव ने किया।
मंचासीन अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में सामूहिकता, एकता और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छठ पूजा समिति, चिकनापट्टी के सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, जिला परिषद प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव और पंसस अताउर रहमान ने घोषणा की कि आने वाले समय में छठ पोखर घाट का सौंदर्यीकरण कर इसे क्षेत्र का आदर्श छठ घाट बनाया जाएगा। पूरी रात तक वातावरण में भक्ति संगीत की गूंज रही और श्रद्धालु “जय छठी मइया” के जयघोष के साथ भक्ति में लीन नजर आए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। मौके पर जयप्रकाश चौधरी, अनिल चौधरी, अशोक यादव, प्रभाष यादव, संजय ठाकुर, हेमंत कुमार, अरुण जायसवाल, नवीन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार, रूपेश कुमार, राहुल यादव, अमर कुमार, अजय कुमार, विजय विश्वकर्मा, अजय यादव, पप्पू कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं