Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डीएम और एसपी ने किया त्रिवेणीगंज के छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश



सुपौल। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक एस. आर. सरथ ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छठ घाटों की सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों पर अधिकतम स्वच्छता सुनिश्चित की जाए ताकि व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्व के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण और गश्त की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने संवेदनशील घाटों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जन-सुविधा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं जैसे प्रकाश, पेयजल, शौचालय, बैरिकेडिंग और चिकित्सा सुविधा की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दोनों वरीय अधिकारियों ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियाँ समय पर एवं पूर्ण मुस्तैदी के साथ संपन्न कराई जाएं, ताकि छठ पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में मनाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं