Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छठ पूजा पर कर्णपुर पंचायत के खरैल गांव स्थित देवभूमि में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा वातावरण

 


सुपौल। सदर प्रखंड के कर्णपुर पंचायत अंतर्गत खरैल गांव स्थित देवभूमि में लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा स्थल पर अवस्थित सूर्य मंदिर में सुंदर एवं आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई थी, जिसका विसर्जन बुधवार को विधिवत रूप से किया गया।

पूजा का आयोजन छठ पूजा समिति के संयोजक सह अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार मंडल एवं सचिव गौरीशंकर कामत के नेतृत्व में धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों ने भक्ति संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

संयोजक श्री मंडल ने बताया कि वर्ष 1997 से यहां हर साल छठ पूजा के अवसर पर वैदिक रीति और सांस्कृतिक परंपरा के साथ पूजा-अर्चना की जाती रही है। यह स्थल जिले का पहला ऐसा स्थान माना जाता है, जहां भगवान सूर्यदेव की पूजा प्रतिमा के माध्यम से की जाती है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां आने वाले भक्त खाली हाथ नहीं लौटते और उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं।

प्रतिमा का निर्माण बंगाल से आए कलाकारों द्वारा किया गया था, जिसने पूजा स्थल की शोभा में चार चांद लगा दिए। छठ पूजा के दौरान देवभूमि परिसर भक्ति भावना, आस्था और उल्लास से परिपूर्ण रहा।

कोई टिप्पणी नहीं