सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार (28.08.2025) को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एवं फॉर्म-6, 7 और 8 के निष्पादन संबंधी कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ संख्या 88, 89, 90, 114, 116 और 152 पर नियुक्त बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि कई फार्म बीएलओ एप पर लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
विशेष रूप से बूथ संख्या 114 के बीएलओ को उनके लॉगिन में लंबित 12 फार्म को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक फॉर्म की स्वयं जांच करें, गलत असाइनमेंट को दुरुस्त करें और दस्तावेजों को अविलंब अपलोड करें, ताकि फॉर्म 6, 7 और 8 के कार्यों में तेजी लाई जा सके।
साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विदेशी नागरिकों ने अब तक आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं, उन्हें नोटिस जारी करने का कार्य आज ही पूर्ण किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं