सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने बसंतपुर प्रखंड के बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। टीसीपी भवन, बसंतपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में बूथ संख्या 21, 23, 25, 30, 34, 76, 84, 103 और 109 के बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत फॉर्म 6, 7 एवं 8 के निष्पादन और प्रगति की विस्तृत जांच की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने शेष बचे प्रपत्रों के दस्तावेज अपलोडेशन को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही बीएलओ को अपने-अपने स्तर पर कार्य में तेजी लाने और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का स्पष्ट निर्देश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं