सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली परिसर में गुरुवार को एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने किया। सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू, लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे, पूर्व मंत्री अशोक राम, पूर्व उपसभापति हारुन रशीद सहित एनडीए घटक दलों के प्रदेश स्तरीय नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
सम्मेलन में नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी, कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथियों को फूल, माला, पाग, शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चोरी के वोट से सत्ता में होने का आरोप लगाना, जनता का अपमान है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 सीट जीतकर एनडीए पुनः सत्ता में लौटेगा।
वहीं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को बदहाली से निकालकर विकास की ओर अग्रसर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग और ढांचागत विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।
जदयू प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने महिलाओं को मिले आरक्षण और पंचायत स्तर तक उनके सशक्तिकरण को एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। हम की प्रदेश नेता रेखा गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए विपक्ष के बहकावे में नहीं आना है।
लोजपा (रा) के नेता हुलास पांडे ने दिवंगत रामविलास पासवान की गरीब कल्याण योजनाओं का उल्लेख करते हुए चिराग पासवान के “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।
पूर्व मंत्री अशोक राम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। वहीं पूर्व उपसभापति हारुन रशीद ने कहा कि विकास के मामले में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है, और आगामी चुनाव में जनता काम के आधार पर वोट देगी।
सम्मेलन में नेताओं ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की गंगा बहाई है और आने वाले दिनों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं