Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : जेडीयू की बैठक में संगठन को हर बूथ पर मजबूत करने पर दिया जोर

 


सुपौल। निर्मली अनुमंडल के मरौना प्रखंड के छररापट्टी गांव में रविवार को जेडीयू की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक पूर्व मुखिया जय प्रकाश यादव के आवासीय परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरदेव कामत ने की।

इस अवसर पर जेडीयू प्रदेश सहलाकार समिति के सदस्य रामचन्द्र प्रसाद यादव, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवनेश्वर साह, सुपौल जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सुपौल विधानसभा प्रभारी भूषण मंडल, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव और जिला प्रवक्ता प्रमोद मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य एजेंडा बीएलओ टू से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करना था। वक्ताओं ने कहा कि जेडीयू संगठन को हर बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। साथ ही, सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

बैठक में गुरुदयाल भ्रमण, भोला मंडल, सियाराम मंडल, बजरंग कामत, एप्रोजा खातून समेत कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं