Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : दिघीया में जनसुराज की बिहार बदलाव सभा, हजारों की जुटी भीड़


सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के दिघीया पंचायत में गुरुवार को जनसुराज नेता रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भगवती मंदिर प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

सभा में निर्मली प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इनमें दिघीया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, कमलपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य और डगमारा पंचायत के उप मुखिया प्रमुख रूप से शामिल थे।

बिहार बदलाव सभा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विकास और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करना था। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों पर बात की।

रामप्रवेश यादव, जो 41 निर्मली विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, ने इस सभा के माध्यम से अपनी राजनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जनसुराज का उद्देश्य जनता की आवाज को सशक्त करना और विकास की नई दिशा देना है।

कोई टिप्पणी नहीं