सुपौल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास की दिशा पकड़ी। पोखरण परमाणु परीक्षण ने भारत की ताकत को विश्व पटल पर स्थापित किया। उन्होंने कोसी और मिथिला को रेलमार्ग एवं सड़क मार्ग से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया। साथ ही उनके कार्यकाल में मैथिली भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलने से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष लाभ हुआ। जिलाध्यक्ष ने उन्हें एक सफल राजनेता के साथ-साथ प्रखर वक्ता और कवि के रूप में भी याद किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विजय शंकर चौधरी और जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक सूरज और चाँद रहेगा, अटल जी देशवासियों के दिलों में अमर रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम था कि अमेरिका यात्रा के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर आकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे विरले व्यक्तित्व ही राष्ट्र को गौरवान्वित करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं