Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल सीमा से सटे इलाकों में पुलिस-एसएसबी ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी



सुपौल। नेपाल और अररिया जिले से सटे बसंतपुर प्रखंड के सीमावर्ती पंचायतों में गुरुवार को पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। वीरपुर थाने की पुलिस टीम और एसएसबी 45वीं बटालियन के सशस्त्र बल के जवानों के इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने किया।

फ्लैग मार्च की शुरुआत बनेलीपट्टी पंचायत से हुई, जो परमानंदपुर, कोचगामा, बलभद्रपुर, कुसहर होते हुए विशनपुर पंचायत तक निकाली गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों में विश्वास और सुरक्षा का संदेश देने का काम किया।

एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर फ्लैग मार्च निकाला जाता है ताकि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच सुरक्षा और विश्वास का माहौल कायम रहे। उन्होंने कहा कि हाल ही में खुफिया विभाग की ओर से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली है। इसके साथ ही नेपाल में इसी वर्ष चुनाव होने वाले हैं, जिसके कारण पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इन्हीं कारणों से सीमावर्ती पंचायतों में सुरक्षा बलों की सक्रियता और बढ़ाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं