सुपौल। बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी अलर्ट के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। खुफिया सूचना के अनुसार पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इनमें रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उसमान शामिल बताए जा रहे हैं।
अलर्ट के बाद कुनौली थाना क्षेत्र सहित सीमावर्ती इलाकों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस की ओर से सीमावर्ती गांवों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। कोसी, धरहरा पलार, रुपौली पलार जैसे इलाकों में पुलिस नाव से पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।
इंडो-नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों की गहन जांच की जा रही है। जगह-जगह पुलिस चौकी और नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। कोसी दियारा क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं