सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बुडको, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, भवन प्रमंडल, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना, लघु सिंचाई प्रमंडल, शीर्ष कार्य प्रमंडल, पश्चिमी/पूर्वी तटबंध प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रोजेक्ट प्रमंडल सहित सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रगतिशील योजनाओं को ससमय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने भूमि संबंधी मामलों के त्वरित निवारण के लिए प्रत्येक सोमवार को होने वाली बैठक में ऐसे मुद्दों को संज्ञानित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने बुडको को नगर भवन, सुपौल के कार्य को तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन और कार्य प्रमंडल, सुपौल को योजनाओं का एकरारनामा कर जल्द से जल्द कार्यारंभ करने के लिए कहा।
कोई टिप्पणी नहीं